घूस मांगने के आरोप में कृषि समन्वयक निलंबित
किसानों से इनपुट अुनदान, डीजल अनुदान व फसल क्षति में रिश्वत मांगने का आरोप समस्तीपुर :वारिसनगर प्रखंड के लखनपट्टी पंचायत के कृषि समन्वयक दीपक कुमार को किसान से रिश्वत मांगने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है़ उनके खिलाफ किसानों से इनपुट सब्सीडी, डीजल अनुदान तथ फसल क्षति का लाभ दिलाने […]
किसानों से इनपुट अुनदान, डीजल अनुदान व फसल क्षति में रिश्वत मांगने का आरोप
समस्तीपुर :वारिसनगर प्रखंड के लखनपट्टी पंचायत के कृषि समन्वयक दीपक कुमार को किसान से रिश्वत मांगने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है़ उनके खिलाफ किसानों से इनपुट सब्सीडी, डीजल अनुदान तथ फसल क्षति का लाभ दिलाने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी़ उनके खिलाफ मिली शिकायतों की जांच के लिये टीम गठित की गयी थी.
जांच टीम में पौधा संरक्षक विभाग के सहायक निदेशक और आत्मा के परियोजना उप निदेशक को शामिल किया गया था़ जांच प्रतिवेदन में कृषि समन्वयक पर लगाये गये आरोप सही पाये गये.
जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने अनुशासनिक प्राधिकार (बिहार सरकार सेवक वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील)नियमावली 2005 के नियम 9(1) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये आरोपित कृषि समन्वयक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है़ निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अनुमंडल कृषि कार्यालय निर्धारत किया गया है.
निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा़ उन्होंने इस आशय की सूचना सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा,समस्तीपुर, संयुक्त निदेशक(शष्य), दरभंगा, जिलाधिकारी,समस्तीपुर तथा कृषि निदेशक, पटना को दे दी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










