मोरवा :प्रखंड के मरिचा पंचायत में चमकी बुखार का एक मरीज फिर मिला है. मरीचा निवासी निर्मल राय की पुत्री आरती कुमारी (10) चमकी बुखार हो गया है. उसका इलाज जीएस अस्पताल आदर्श नगर में कराया जा रहा है. मोरवा में चमकी बुखार से पीड़ित आरती कुमारी के मिलने से फिर से चमकी बुखार की आशंका उत्पन्न हो गई है.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आदर्श कुमार के अनुसार पीड़िता के परिजनों द्वारा अब तक प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क नहीं किया गया है हालांकि प्रखंड में चमकी बुखार के समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण जांचोपरांत बेहतर चिकित्सा के लिए अच्छी व्यवस्था वाले चिकित्सालय में भर्ती कराया जाता है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आदर्श कुमार के अनुसार इसकी जांच कर प्रखंड में कहीं अन्यत्र भी बीमारी की आशंका की खोजबीन शुरू कर दी गई है.