Samastipur News:समस्तीपुर : निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 अंतर्गत फस्ट फेज में 1317 लाभार्थियों को आवास के लिए स्वीकृति प्रदान की गई. साथ ही नव चयनित लाभार्थियों के खाते में आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि भी जारी कर दी गई है. लाभार्थियों के खाते में इसे ट्रांसफर किया जा रहा है. नगर प्रबंधक रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत फस्ट फेज में 1317 लाभार्थियों का चयन किया गया है. उन्होंंने बताया कि सेकेंट फेज में बचे हुए आवासविहीन परिवारों के लिए भी वार्डों में सर्वेक्षण किया जा रहा है.
योजना के लिए 81 आवेदकों का चयन
निगम क्षेत्र में भूमि विहिन जरुरतमंद परिवार को एएचपी योजना के तहत सरकारी भूमि पर एक बहुमंजिला इमारत तैयार कर मकान आवंटित किया जायेगा. नगर प्रबंधक ने बताया कि शहरी क्षेत्र में एएचपी योजना के तहत 81 लाभार्थियों की सूची विभाग को भेजी गई है. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत समाजिक, आर्थिक और जाति आधारित गणना के अनुसार आर्थिक रुप से कमजोर, निम्न वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. भूमिहीन परिवार के आश्रय के लिए भी विभागीय स्तर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है.वार्डों में सर्वेक्षण के बाद भेजी गई थी सूची
नगर निगम विस्तार के बाद शासन ने नए क्षेत्रों में जरुरतमंदों को आवास देने का निर्णय लिया. इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा वार्डों में सर्वेक्षण कराया गया और लाभार्थियों की सूची तैयार कर नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजी गई. इसमें नगर निगम समस्तीपुर में 1317 लाभार्थियों को आवास के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है. बतादें कि हालही में निगम बोर्ड के द्वारा 2 हजार 375 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है.
आवास योजना के लिए मिलेंगे ढाई लाख रुपये
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत लाभुकों को पक्का मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपये दिए जायेंगे. यह राशि तीन किस्तों में दी जायेगी. पहली व दूसरी किस्त में राशि एक-एक लाख रुपये होगी. जबकि, तीसरी किस्त के रुप में 50 हजार रुपये दिये जायेंगे. आवास योजना के एमआइएस स्पेशलिस्ट शालिनी ने बताया कि लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि में मकान का लिंटर, दूसरी किस्त की राशि में छत और पेंटिंग और तीसरी किस्त की राशि में मकान का गेट और खिड़की लगाना है. उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना में नव चयनित लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि मिलते ही जल्द ही आवास निर्माण का कार्य शुरु करना है. निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्माण की प्रगति रिपोर्ट भी देना होगा. समय समय पर निरीक्षण के बाद अगली किस्त की राशि जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है