Advertisement
समस्तीपुर: बाढ़ आपदा में हर संभव मदद करेगा केंद्र : नित्यानंद
मोरवा :केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. इस घड़ी में केंद्र राज्य सरकार के साथ है. पीड़ितों के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. वह रविवार को मरीचा स्थित बुनियाद महाविद्यालय में पीएम के मन की बात कार्यक्रम के […]
मोरवा :केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. इस घड़ी में केंद्र राज्य सरकार के साथ है. पीड़ितों के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. वह रविवार को मरीचा स्थित बुनियाद महाविद्यालय में पीएम के मन की बात कार्यक्रम के तहत जनसंवाद के दौरान बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत चंद्रयान दो के प्रक्षेपण से विश्व की चौथी महाशक्ति बन गया है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने इस बार के स्वतंत्रता दिवस पर जल व पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को अपनाकर आजादी की खुशी को सच्चे स्वतंत्रता दिवस को देने का आह्वान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement