21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसेफ्लाइटिस से एक बच्चे की मौत, तीन नये मरीज हुए भर्ती

वारिसनगर/समस्तीपुर : जिला मुख्यालय से सटे मथुरापुर पंचायत के वार्ड 10 शर्मा टोल निवासी पवन दास के एक वर्षीय पुत्र आयुष की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान पटना के पीएमसीएच में हो गयी. परिजनों के मुताबिक बच्चे में इंसेफ्लाइटिस के लक्षण को देखते हुये डीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. प्रखंड उपप्रमुख शिवशंकर महतो, […]

वारिसनगर/समस्तीपुर : जिला मुख्यालय से सटे मथुरापुर पंचायत के वार्ड 10 शर्मा टोल निवासी पवन दास के एक वर्षीय पुत्र आयुष की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान पटना के पीएमसीएच में हो गयी. परिजनों के मुताबिक बच्चे में इंसेफ्लाइटिस के लक्षण को देखते हुये डीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. प्रखंड उपप्रमुख शिवशंकर महतो, पंसस नीरा देवी, राजा आदि ने परिजनों को ढांढस बंधाया. उपप्रमुख ने दाह संस्कार के लिये परिजन को तीन हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की.

इधर चमकी बुखार की शिकायत पर गुरुवार को जिले के अलग-अलग स्थानों से तीन नये मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनका एईएस वार्ड में इलाज चल रहा है. भर्ती कराये गये मरीजों में मथुरापुर के ललित सहनी के सात वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार, धर्मपुर के मो़ कमरान एवं पटोरी के रूपौली निवासी राजीव राय की तीन महीने की पुत्री राजनंदनी बतायी जाती है.
इन्हें तेज बुखार और चमकी की शिकायत पर परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है़ यहां बता दें कि बारिश शुरू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. चमकी बुखार के मामलों में भी कमी आयी है़ बुधवार को भी मात्र एक मरीज को चमकी बुखार की शिकायत पर भर्ती कराया गया था़ हालांकि उसकी स्थिति काफी गंभीर थी जिस वजह से चिकित्सक ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें