मोरवा : प्रखंड के निकसपुर पंचायत में अत्यधिक आयरन की गोलियां खाने से एक बारह वर्षीय लड़की की मौत हो गयी. मृतका सुबोध पासवान की पुत्री बबीता है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार लड़की की बहन को आयरन की गोली खाने को मिला था. उसको कहीं से जानकारी मिली कि इस दवा के सेवन से लोग मोटे हो जाते हैं. इसके कारण तीन दिन पहले लड़की ने आयरन की बीस से ज्यादा गोलियां एक ही बार में खा लिया. दवा खाते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी.
बताया जाता है कि इलाज के क्रम में उल्टी के जरिये बड़ी मात्रा में दवा बाहर निकला लेकिन उसकी दशा बिगड़ने लगी. समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया. जहां बुधवार की रात्रि को उसकी मौत हो गयी. कुछ लोगों ने इसे चमकी बुखार का लक्षण बताया, लेकिन कहीं से इसकी पुष्टि नहीं होने की बात बतायी जा रही है. बताया जाता है कि उसके घर में शादी का माहौल था. पूर्व प्रमुख मीरा देवी, पूर्व मुखिया जगदीश राम, समाजसेवी दिनेश यादव समेत दर्जनों लोग शोक संतप्त परिवार के घर पहुंच कर सांत्वना देने में जुटे थे.