Samastipur News:हसनपुर : बिहार विधानसभा निर्वाचन को ले चुनावी गतिविधि चरम पर है. प्रखंड निर्वाचन प्रशाखा हसनपुर में शुक्रवार को 85 वर्ष से अधिक उम्र व पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को डाक मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बीएलओ को 12 डी फॉर्म उपलब्ध कराया गया. बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे अपने संबंधित मतदान केंद्र अंतर्गत आने वाले 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर उनसे फॉर्म 12 डी पर अनुमति प्राप्त कर फॉर्म को निर्वाचन प्रशाखा हसनपुर को उपलब्ध करायें. बताया जाता है कि डाक मतदान की सुविधा 85 वर्ष से अधिक उम्र के वैसे मतदाताओं के लिए है जो चलने फिरने में असमर्थ हैं. अथवा जिन्हें अपना मत डालने को ले उनके संबंधित मतदान केंद्र तक पहुंचने में असुविधा होगी. ऐसे मतदाताओं को उनके आग्रह पर डाक मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी. जिसके तहत उन्हें उनके निवास स्थान पर ही मतदान कर्मियों के माध्यम से डाक मतपत्र उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर शंभू प्रसाद, सुशांत यादव, भवेश्वर कुमार, मनोज भारती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

