27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एइएस पीड़ित बच्ची की मौत मोरवा के तीन बच्चों में लक्षण

कार्यकर्ताओं ने एनएच 103 जाम कर किया विरोध मोरवा में डाॅक्टरों की टीम ने किया बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण सरायरंजन : प्रखंड के लाटवसेपुरा में गुरुवार की देर रात में मनोज कुमार पासवान की पुत्री डौली कुमारी (3) की मौत इलाज के दौरान समस्तीपुर सदर अस्पताल में हो गयी. चिकित्सा प्रभारी डा. विजय कुमार ने […]

कार्यकर्ताओं ने एनएच 103 जाम कर किया विरोध

मोरवा में डाॅक्टरों की टीम ने किया बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
सरायरंजन : प्रखंड के लाटवसेपुरा में गुरुवार की देर रात में मनोज कुमार पासवान की पुत्री डौली कुमारी (3) की मौत इलाज के दौरान समस्तीपुर सदर अस्पताल में हो गयी. चिकित्सा प्रभारी डा. विजय कुमार ने बताया कि बच्ची को अचानक बुखार आया था. मुखिया रंजीत पटेल ने बताया कि परिजन ने बच्ची में चमकी बुखार के लक्षण बताये हैं.
जिसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया था. इधर, चमकी बुखार को लेकर शुक्रवार को पटेल चौक के समीप एनएच 103 को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि चमकी बुखार एवं लू से मरने वाले बच्चों के परिवार को उचित मुआवजा मिली चाहिए.
इसका नेतृत्व नवनीत कुमार सिंह करते हुए दिखे. मौके पर विकास कुमार, अमरजीत कुमार, अंकुर ठाकुर, शिवम कुमार, रूपम कुमार, गुलशन कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे. मोरवा : तीन बच्चों में चमकी बुखार के लक्षण सामने आये हैं. चकसिकन्दर पंचायत के वार्ड 3 में चमकी बुखार के लक्षण से ग्रसित बच्चे का सघन इलाज किया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ आदर्श कुमार ने बताया कि राम कुमार के बेटे रितेश में इस बीमारी के लक्षण दिखाई दिये हैं.
टीम में डॉ जुनेद अरशद, डॉ धर्मेन्द्र कुमार, हेल्थ मैनेजर फजले रब, रवि कुमार, राजीव कुमार कर्ण, दिव्या भारती आदि शामिल थे. विभूतिपुर : नरहन निवासी अरूण पासवान की चार वर्षीय पुत्री स्मिता कुमारी को तेज बुखार आ गया. जिसे स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि बच्ची चमकी बुखार से पीड़ित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें