समस्तीपुर : शहर के कोर्ट कैंपस में शुक्रवार को एक अधिवक्ता एवं उसके समर्थकों ने एक कांड के आरोपी के साथ जमकर मारपीट की़ इस घटना से कुछ देर के लिए कचहरी परिसर में अफरातफरी मच गयी थी. बाद में घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने जख्मी आरोपित को गुस्साये अधिवक्ता एवं उनके समर्थकों से मुक्त कराकर इलाज केलिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जख्मी आरोपी की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई निवासी सुखदेव सिंह के रूप में की गयी है.
पुलिस ने उसे इलाज के उपरांत हिरासत में ले लिया है़ वहीं दूसरी ओर मारपीट करने के मामले को लेकर जख्मी के बयान पर नगर थाना पुलिस ने अधिवक्ता एवं उसके समर्थकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
घटना को लेकर बताया जाता है कि जख्मी सुखदेव सिंह एवं अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह के बीच पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है़ चार दिन पूर्व ही अधिवक्ता प्रमोद सिंह के घर पर चढ़कर सुखदेव सिंह एवं उसके समर्थकों ने तोड़फोड़ की थी. इस घटना की प्राथमिकी विभूतिपुर थाना में दर्ज करायी गयी थी.
जिसमें सुखदेव सिंह एवं उसके समर्थकों को आरोपित किया गया था़ इधर, शुक्रवार को सुखदेव सिंह किसी केस के सिलसिले में कचहरी पहुंचा था. जहां अधिवक्ता प्रमोद सिंह एवं उसके पुत्र अतुल कुमार ने समर्थकों के साथ उसे घेर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी. नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने इस घटना के पीछे पुराना भूमि विवाद बताया है.
उन्होंने कहा है कि जख्मी अधेड़ विभूतिपुर थाना में दर्ज एक कांड का आरोपी है़ इसलिए उसे हिरासत में लेकर विभूतिपुर थाना पुलिस को सौंपा जायेगा. वहीं कोर्ट परिसर में मारपीट किये जाने की घटना को लेकर जख्मी के बयान पर अधिवक्ता एवं उसके समर्थकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.