21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान भारत में सूबे में दूसरे पायदान पर समस्तीपुर

नालंदा के बाद सबसे अधिक समस्तीपुर सदर अस्पताल में हुआ मरीजों का इलाज छह से लेकर 25 मई तक कुल 63 मरीजों को मिला इस योजना का लाभ समस्तीपुर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मई महीने में समस्तीपुर सदर अस्पताल में बेहतर कार्य किये गये हैं. इसी का परिणाम है कि […]

नालंदा के बाद सबसे अधिक समस्तीपुर सदर अस्पताल में हुआ मरीजों का इलाज

छह से लेकर 25 मई तक कुल 63 मरीजों को मिला इस योजना का लाभ
समस्तीपुर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मई महीने में समस्तीपुर सदर अस्पताल में बेहतर कार्य किये गये हैं. इसी का परिणाम है कि पूरे राज्य भर में छह मई से 25 मई तक किये गये रैंकिंग में नालंदा सदर अस्पताल के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
नालंदा के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल में इस योजना के तहत सबसे अधिक मरीजों का इलाज किया गया है़ आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस अवधि में नालंदा में जहां 70 बीमा कार्डधारियों का इलाज किया गया. वहीं, समस्तीपुर सदर अस्पताल में 63 मरीजों का. जबकि सदर अस्पताल मोतिहारी 54 मरीजों का इलाज कर तीसरे स्थान पर रहा.
चौथे स्थान पर रहे सदर असपताल पूर्णिया में 53, बांका में 50, औरंगाबाद में 49, भागलपुर में 44 एवं सदर अस्पताल अररिया में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 40 कार्डधारियों का इलाज किया गया. जानकारी के मुताबिक सदर अस्पताल समस्तीपुर ने इस योजना के तहत अब तक कुल 156 गोल्डेन कार्डधारी मरीजों का इलाज किया गया है़ जिसमें बीमा कंपनी ने करीब 12 लाख रुपये क्लेम का भुगतान किया है.
प्रोत्साहन राशि की घोषणा के बाद आयी तेजी
आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों के इलाज में वृद्धि के लिए आशा कार्यकर्ताओं को भी प्रोत्साहन राशि दिये जाने की घोषणा के बाद इस योजना में तेजी आयी. आशा कार्यकर्ताओं द्वारा भर्ती कराये गये मरीजों का अगर पांच हजार रुपये से अधिक के पैकेज का इलाज होता है तो आशा कार्यकर्ताओं को दो सौ रुपये एवं पांच हजार से कम के पैकेज का इलाज होता है तो एक सौ रुपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें