दलसिंहसराय : एनएच-28 के ढेपुरा गांव के पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की देर शाम ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दस वर्षीय बच्चे, उसके पिता और एक युवक की दर्दनाक मौत ही हो गयी.
Advertisement
एनएच-28 पर सड़क दुर्घटना, बाप-बेटे समेत तीन की मौत
दलसिंहसराय : एनएच-28 के ढेपुरा गांव के पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की देर शाम ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दस वर्षीय बच्चे, उसके पिता और एक युवक की दर्दनाक मौत ही हो गयी. बच्चे और युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि बच्चे के पिता की मौत सदर अस्पताल में हुई. […]
बच्चे और युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि बच्चे के पिता की मौत सदर अस्पताल में हुई. मृतक युवक की पहचान उजियारपुर थाने के चंदौली के महावीर चौक निवासी शंकर सहनी का पुत्र गोविंद कुमार (25 वर्ष) व बच्चा बेगूसराय जिले के तेघरा बाजार निवासी प्रियांश कुमार और उसके पिता प्रमोद कुमार गुप्ता के रूप में की गयी है.
घटना को लेकर बताया जाता है कि मृत बच्चा, उसके पित व युवक एक ही बाइक पर सवार हो तेघरा बाजार से एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए दलसिंहसराय के बसढिया गांव आ रहे थे. घटनास्थल के पास जैसे ही वे तीनों पहुंचे, दलसिंहसराय की ओर से बेगूसराय की तरफ जा रही एक ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे प्रियांश व युवक गोविंद की मौके पर ही हो गई. वहीं प्रमोद ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. ट्रक चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहा. घटना को लेकर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement