मोहिउद्दीननगर : प्रखंड क्षेत्र के चकजोहरा गांव में रविवार की शाम चैती दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए उभय पक्ष के बीच विवाद के कारण एक युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. जख्मी युवक को ग्रामीणों ने इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया.
जख्मी युवक की पहचान चकजोहरा गांव निवासी रामविलास शर्मा का पुत्र मिथिलेश कुमार शर्मा के रूप में की गयी़ जख्मी युवक के पिता ने इस घटना को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मिथिलेश मूर्ति लदे ट्रैक्टर लेकर घटहाटोल स्थित गंगा नदी की ओर गया था.
इसी बीच घटहा टोल निवासी जट्टा सिंह का पुत्र विक्रम कुमार से मेरे छोटे लड़के रत्नेश कुमार के साथ कहासुनी हो गयी़ बाद में मामला गालीगलौज तक पहुंच गयी. जब विक्रम ने रत्नेश की पिटाई की तो उसे बचाने के लिए मिथिलेश गया तो इसकी भी पिटाई की गयी और चाकू से वार कर जख्मी कर दिया गया. जिसका इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है. घटना के बाबत थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने बताया कि दर्ज की गयी प्राथमिकी के मुताबिक पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.