समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के विशनपुर चौक शुक्रवार की रात अपराधियों ने किराना व्यवसायी संजय साह (35) को गोली मार दी. घायल व्यवसायी का इलाज शहर के निजी क्लीनिक में जारी है. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है. बताया गया है कि संजय साह किराना का व्यवसाय करते हैं. विशनपुर चौक के समीप ही अवस्थित अपने मकान में उन्होंने किराने की एक दुकान भी खोल रखी है.
Advertisement
बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के विशनपुर चौक शुक्रवार की रात अपराधियों ने किराना व्यवसायी संजय साह (35) को गोली मार दी. घायल व्यवसायी का इलाज शहर के निजी क्लीनिक में जारी है. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है. बताया गया है कि संजय साह किराना […]
घटना की रात करीब दस बजे वह अपनी दुकान पर ही बैठे थे. इसी बीच एक ही बाइक सवार होकर तीन की संख्या में अपराधी आ धमके. जब तक कुछ समझ पाते अपराधियों में से एक ने व्यवसायी के उपर फायरिंग कर दी. गोली पंजड़े में जा धंसी. जिससे लहूलुहान होकर व्यवसायी जमीन पर गिर गया. जब तक घर के अन्य लोग फायरिंग की आवाज सुनकर बाहर निकलते सभी अपराधी वापस बाइक पर सवार होकर भाग निकले.
इसके बाद परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से घायल संजय को इलाज के लिए शहर के वीमेंस कालेज रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में दाखिल कराया. जहां उसका इलाज जारी है. घायल व्यवसायी की स्थिति में मुकम्मल सुधार नहीं होने के कारण घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. इधर, सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर अपराधियों का पता लगाने में जुट गयी है. समाचार प्रेषण तक घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी और न ही पुलिस अपराधियों की पहचान ही कर पाने में सफल हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement