शिवाजीनगर : प्रखंड के लालपुर गांव में सोमवार की सुबह खेत सिंचाई करने के दौरान जिला पार्षद विभा देवी के पति संतोष कुमार शंकर की करंट लगने से मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही ओपी प्रभारी हनुमान चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. ग्रामीणों का बताना है कि सोमवार की सुबह संतोष कुमार शंकर अपने मक्का खेत में पटवन के लिए गये थे.
इसी दौरान खेत में लगे बिजली के मोटर में गड़बड़ी आने के कारण वे विद्युत स्पर्शाघात की चपेट में आ गये. पास से गुजर रहे एक किसान ने बेहोशी की हालत में देखकर शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को इकट्ठा किया. इसके बाद उन्हें बहेरी पीएचसी ले गये. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
इधर, मौत की सूचना मिलने बाद पत्नी जिला पार्षद विभा देवी, पुत्री प्रीति कुमारी व पुत्र प्रिंस कुमार की चीख से इलाका कांप उठा. मृतक के पिता अशर्फीलाल सिंह बेहोश होकर जमीन पर गिर गये. पीड़ित परिवार को ढांढस दिलाने के लिए जिला पार्षद जिला अध्यक्ष के पति धर्मेद्र कुमार, संतोष कुमार सिंह, बैजनाथ पोद्दार, पूर्व सरपंच राम प्रसाद सिंह, मुखिया पति रवीश कुमार, सरपंच डॉ अरुण कुमार, लाटबाबू, सत्यनारायण सिंह, अनिल कुमार सिंह, मुखिया बुधन पासवान, विजय कुमार सिंह, प्रमुख पूनम देवी, पूर्व मुखिया राकेश कुमार महतो, राकेश झा आदि दिनभर आते-जाते रहे.