समस्तीपुर : नाजिरगंज स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से जख्मी महिला की सोमवार की अहले सुबह डीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस घटना में उसकी पुत्री व पुत्र भी जख्मी हो गये थे़ जिनका इलाज डीएमसीएच में जारी है़ उनकी हालत भी चिंताजनक बतायी जा रही है.
रविवार की देर रात घटना की सूचना पर महिला के परिजन डीएमसीएच पहुंच गये थे़ मृत महिला बेगूसराय के तियाय ओपी थानाक्षेत्र के तियायडीह निवासी बब्लू तांती की 26 वर्षीया पत्नी निर्मला देवी बतायी जाती है़ घटना के समय महिला की गोद में चार महीने की एक बच्ची भी थी. जिसे इस घटना में खरोंच तक नहीं आयी.
बताया जाता है कि सदर अस्पताल में एक मरीज के साथ मौजूद महिला ने उस बच्ची को रात भर अपने पास रखा़ बता दें कि रविवार की शाम करीब चार बजे समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के नाजिरगंज स्टेशन पर निर्मला देवी अपने बच्चों के साथ एक सवारी गाड़ी से उतरी थी़ ट्रेन से उतरने के बाद वह रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अचानक गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आ गयी थी़