खानपुर : थाना क्षेत्र के सिहुली गांव में बुधवार की दोपहर मो. गीता देवी के घर से अचानक आग लग गयी. पछुवा हवा के तेज झोके ने देखते ही देखते भुखन मंडल, गंगा प्रसाद मंडल, बच्चे लाल मंडल, छोटे लाल मंडल, कला देवी, बालेश्वर मंडल, रामाशीष मंडल, दयाराम मंडल, राम देव मंडल, मुंद्रिका मंडल, हरेराम मंडल सहित करीब बीस घर जलकर खाक हो गये.
इस घटना में नगदी, जेवरात, बकरी, बनाज सहित करीब लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव लाल पंडित अग्निशामक दस्ता को सूचित करते हुए दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. सीओ मो.रेयाज शाही घटना स्थल पर दलबल के साथ पहुंच कर राहत बचाव में जुट गये.
सीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित परिवार की जांच की जा रही है. सभी पीड़ित परिवार को हर सम्भव सहायता मुहैया कराई जाएगी. मुखिया उषा देवी, उप सरपंच विनय कुमार झा, पूर्व उप प्रमुख हेमंत कुमार सिंह, अमरेश कुमार राय ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.