13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोरपुरा गांव में बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत

मोरवा : हलई ओपी क्षेत्र के जोरपुरा गांव में गुरुवार की देर शाम समस्तीपुर-पटोरी मुख्य मार्ग पर बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत हो गयी. वृद्ध की पहचान स्थानीय जोरपुरा गांव निवासी राजेंद्र चौधरी (70) के रूप में की गई है. वह अपने निजी काम से गांव में ही अपने एक परिचित व्यक्ति से […]

मोरवा : हलई ओपी क्षेत्र के जोरपुरा गांव में गुरुवार की देर शाम समस्तीपुर-पटोरी मुख्य मार्ग पर बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत हो गयी. वृद्ध की पहचान स्थानीय जोरपुरा गांव निवासी राजेंद्र चौधरी (70) के रूप में की गई है. वह अपने निजी काम से गांव में ही अपने एक परिचित व्यक्ति से मिलने गये थे.

घर लौटने के क्रम में सड़क पार करते समय बाइक सवार ने ठोकर मार दिया. ठोकर मारने के बाद बाइक सवार फरार हो गया. जबरदस्त ठोकर से उसकी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से अनुमंडल अस्पताल पटोरी में भर्ती कराया गया. अनुमंडल अस्पताल पटोरी से इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया.

घायल वृद्ध की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से कुछ दूर बढ़ते ही वृद्ध की मौत हो गयी. सदर अस्पताल कर्मियों ने रात में ही वृद्ध की लाश को आवश्यक कार्रवाई के लिए हलई ओपी भेज दिया है.

मृतक की पत्नी जोगा देवी के लिखित शिकायत पर हलई ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शुक्रवार को हलई ओपी पुलिस ने वृद्ध की लाश परिजनों को सौंप दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें