समस्तीपुर : शहर के आदर्शनगर में गत दिनों बैंक पीओ पूजा कुमारी व उसके दो बच्चों समेत पति रितेश की मौत के कारणों पर सस्पेंस अब भी बरकरार है. इस बीच पुलिसिया छानबीन व अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट में कई मामले सामने आये हैं. इसमें चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आये हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि पूजा और उसके दो बच्चों की मौत के करीब चार से पांच घंटे बाद रितेश की मौत हुई है. यह तथ्य और भी उलझाने वाला है. यदि रितेश ने
Advertisement
पूजा व बच्चों की मौत के पांच घंटे बाद फंदे से लटका रितेश
समस्तीपुर : शहर के आदर्शनगर में गत दिनों बैंक पीओ पूजा कुमारी व उसके दो बच्चों समेत पति रितेश की मौत के कारणों पर सस्पेंस अब भी बरकरार है. इस बीच पुलिसिया छानबीन व अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट में कई मामले सामने आये हैं. इसमें चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आये हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के […]
पत्नी व बच्चों की हत्या की, तो वह अगले चार पांच घंटे तक क्या कर रहा था. यदि किसी और ने इस घटना को अंजाम दिया, तो क्या हत्यारा रितेश की प्रतीक्षा कर रहा था. कुछ इन्हीं
उभरती हुए सवालों का राज जानने के लिए पुलिस ने मृतकों के बेसरा को जब्त कराया है. ताकि, जरूरत पड़ने पर उसकी और भी गहरायी से जांच करायी जा सके.
इस बीच मृतका पूजा की मां बेगूसराय जिला के मुफस्सिल थाना निवासी गंगा प्रसाद चौधरी की पत्नी रामदुलारी चौधरी के बयान पर जो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसमें उसके सास व ससुर को सीधे सीधे मौत के लिए आरोपित किया गया है. कहा गया है कि दोनों पूजा और उसके पति को बार-बार पैसे के लिए तंग करते थे. पैसा नहीं मिलने पर उसे प्रताड़ित किया जाता रहा था. बताते चलें कि वर्ष 08 में पूजा की शादी बेगूसराय के भगवानपुर थाना अंतर्गत दहिया निवासी रामनरेश राय के पुत्र रितेश कुमार से हुई थी, जो पेशे से होमियोपैथ चिकित्सक भी था. लेकिन प्रैक्टिस नहीं कर रहा था. फिलवक्त वह समस्तीपुर में शिफ्ट हो गया था, जहां उसकी पत्नी पूजा बैंक में पीओ के पद पर नौकरी कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement