10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BRRMS App: बीआरआरएमएस एप से 607 सड़कों के इंस्पेक्शन में 114 में मिली गड़बड़ी

जिले में ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों के मेंटेनेंस का इंस्पेक्शन बीआरआरएमएस एप से किया जा रहा है. जिले में फिलवक्त 607 सड़कों के मेंटेनेंस का इंस्पेक्शन इस ऐप के जरिये किया गया है.

समस्तीपुर : जिले में ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों के मेंटेनेंस का इंस्पेक्शन बीआरआरएमएस एप से किया जा रहा है. जिले में फिलवक्त 607 सड़कों के मेंटेनेंस का इंस्पेक्शन इस ऐप के जरिये किया गया है. इसमें 114 सड़कों में खामियां मिली है. जिसमें 55 सड़कें पूरी तरह असंतोषजक पायी गयी है, वहीं 59 सड़कें संतोषजनक पायी गयी. लेकिन, इसमें इंप्रूवमेंट की जरूरत है. जिले में ग्रामीण सड़कों के निर्माण के दौरान अब ठेकेदार घटिया सामग्री का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. बता दें कि पीएम ग्राम सड़क, मुख्य मंत्री ग्रामीण उन्नयन, सीएम ग्रामीण अवशेष योजना, सीएम ग्रामीण सड़क मरम्मत योजना समेत अन्य योजनाओं द्वारा ग्रामीण इलाकों में सड़क का निर्माण कराया जाता है. ग्रामीण कार्य विभाग अब सभी नवनिर्मित व मेंटेनेंस हुई सड़कों को मोबाइल एप के माध्यम से निगरानी कर रहा है. इसके लिए विभाग ने बीआरआरएमएस के नाम से मोबाइल एप लॉन्च किया है. इस ऐप के माध्यम से सड़कों के निर्माण में पारदर्शिता व घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर रोक लगेगी. जिले के ग्रामीण इलाकों की सड़कों के गुणवत्ता पर हमेशा प्रश्न उठना है. वहीं उसकी मरम्मत के दौरान भी केवल खाना पूर्ति करने की ही बात सामने आती है. जिले में नवनिर्मित व मरम्मत में शामिल सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद विभाग के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता व अधीक्षण अभियंता स्तर के इंजीनियरों की टीम गुणवत्ता जांच करती है. इस एप में सड़क का नाम, लंबाई, चौड़ाई व मानक के अनुसार उपयोग होने वाले सभी सामग्री की टेंडर के समय ही अपलोड करना होता है. सड़क निर्माण के बाद एप के माध्यम नवनिर्मित सड़कों को स्कैन किया जाता है. इसी दौरान घटिया सामग्री के इस्तेमाल होने वाली जगह का पता एप के जरिए मोबाइल में स्वतः ही अपलोड हो जाता है, यदि सड़क निर्माण की सामग्री खराब रहती है तो निर्माण कर रही एजेंसी को फिर से उक्त सड़क को सही तरीके से निर्माण करने का आदेश दिया जाता है. जिले में ऐप के जरिये जिन 607 सड़कों का इंस्पेक्शन हुआ उसमें 493 की स्थिति संतोषजनक पायी गयी है.

एप से किस प्रमंडल में कितने सड़कों का हुआ इंस्पेक्शन

बीआरआरएमएस एप से समस्तीपुर ग्रामीण कार्य प्रमंडल की 177 सड़कों के इंस्पेक्शन में 126 संतोषजनक पाया गया. 22 की स्थिति असंतोषजनक पायी गयी. 29 संतोषजनक पाया गया, लेकिन इसमें इंप्रूवमेंट की जरूरत है. दलसिंहसराय ग्रामीण कार्य प्रमंडल में 251 सड़कों के इंस्पेक्शन में 229 संतोषजनक पाया गया.13 असंतोषजनक पाया गया, वहीं नौ की स्थिति संतोषजनक रही, लेकिन इसमें इंप्रूवमेंट की जरूरत है. रोसड़ा ग्रामीण कार्य प्रमंडल में 132 सड़कों का एप से इंस्पेक्शन किया गया. इसमें 100 सड़क पूरी तरह संतोषजनक पाया गया. 12 की स्थिति असंतोषजनक रही. वहीं 20 संतोषजनक होने के साथ-साथ इंप्रेूवमेंट की जरूरत है. वहीं पटोरी ग्रामीण कार्य प्रमंडल में एप से 47 सड़कों का इंस्पेक्शन किया गया. इसमें 38 सड़कों की स्थिति संतोषजनक पायी गयी. आठ सड़कों की स्थिति अंतोषजनक रही. वहीं एक संतोषजनक होने के बाद भी इसमें इंप्रूवमेंट की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel