समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले की हलई पुलिस चौकी अंतर्गत इंदवारा गांव में पिछले सप्ताह पुलिस एवं अवैध शराब कारोबारियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने आज बताया कि बीती रात निलंबित कियेगये इन पुलिसकर्मियों में कृष्ण कुमार, प्रेम प्रकाश आर्या, एवं बीएमपी के रामपुकार मंडल, सुजीत कुमार एवं श्रीनिवास राउत शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि गत 27 नवंबर को इंदवारा गांव में अवैध शराब कारोबारी एवं पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें बिहार सैन्य बल के हवलदार अनिल कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी और सरायरंजन थाना के प्रभारी मनोज कुमार घायल हो गये थे. रंजन ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश पर इस घटना की जांच पड़ताल कराये जाने पर मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम में शामिल इन पांचों पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप साबित हुआ है. जिसके आधार पर उन्हें निलंबित किया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले की आगे भी जांच पड़ताल की जायेगी एवं जो भी दोषी होंगे उनपर भी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें…मुझे बोलने कीमिली सजा, लड़ाई जारीरखूंगा : शरद यादव