11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:तीन अभ्यर्थी ने लिया नाम वापस, दसों विधानसभा में 108 उम्मीदवार

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा प्रेसवार्ता की.

Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा प्रेसवार्ता की.उन्होंने कहा कि जिले के सभी दसों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया हो चुकी है. सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. इनमें भारतीय संपूर्ण क्रान्तिकारी पार्टी के अमित कुमार झा, समता पार्टी के शंभू प्रसाद सिंह तथा राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के इंद्रजीत कुमार शामिल हैं. नामांकन वापसी के बाद जिले के दसों विधानसभा में 108 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बच गये हैं. उन्होंने बताया कि 131-कल्याणपुर में कुल 12 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 4 नॉमिनेशन रद्द किए गए. इस प्रकार, फाइनल 8 अभ्यर्थी मैदान में हैं.

– डीएम ने कहा सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए की गई सुदृढ़ व्यवस्था

132-वारिसनगर में कुल 16 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 3 नॉमिनेशन रद्द किए गए. इस तरह, फाइनल 13 अभ्यर्थी मैदान में हैं. 133-समस्तीपुर में कुल 16 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 4 नॉमिनेशन रद्द किए गए.12 अभ्यर्थी मैदान में हैं.134-उजियारपुर में कुल 17 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 2 नॉमिनेशन रद्द किए गए. 15 अभ्यर्थी मैदान में हैं. 135-मोरवा में कुल 11 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 2 नॉमिनेशन रद्द किए गए. 9 अभ्यर्थी मैदान में हैं. 136-सरायरंजन में कुल 13 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 2 नॉमिनेशन रद्द किए गए,तीन अभ्यर्थियाें ने नामांकन वापस ले लिया. अब 8 अभ्यर्थी मैदान में हैं.137-मोहिउद्दीनगर में कुल 14 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 2 नॉमिनेशन रद्द किए गए,12 अभ्यर्थी मैदान में हैं.138-विभूतिपुर में कुल 14 नॉमिनेशन हुए थे और सभी सही पाए गए. सभी 14 अभ्यर्थी मैदान में हैं.139-रोसड़ा में कुल 8 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 2 नॉमिनेशन रद्द किए गए, 6 अभ्यर्थी मैदान में हैं.140-हसनपुर में कुल 15 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 4 नॉमिनेशन रद्द किए गए, 11 अभ्यर्थी मैदान में हैं. डीएम ने बताया कि सभी योग्य अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न (सिंबल) आवंटित करने की प्रक्रिया जारी है.चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लेने और निर्भय होकर मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार एवं नोडल पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel