29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलसिंहसराय के 108 बूथों पर 103764 वोटर आज करेंगे मतदान

चौथे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

दलसिंहसराय. चौथे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. दलसिंहसराय नगर परिषद सहित प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों में उजियारपुर लोकसभा चुनाव को लेकर 108 बूथ बनाये गये हैं. थाना रोड स्थित धनपत प्रिया मध्य विद्यालय को पिंक बूथ बनाया गया है. जिस पर आज मतदान होना है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि आज होने वाले चुनाव को लेकर अनुमंडल व स्थानीय प्रशासन की और से तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान कर्मियों व मतदाताओं को लेकर सभी केंद्र पर सुविधाओं की व्यवस्था कर दी गई है. इस मतदान में दलसिंहसराय नगर परिषद सहित 14 पंचायतों के मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इसमें कुल 103764 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाता 54798, महिला मतदाता 48965 व 1 तृतीय लिंग अपने मतों का प्रयोग कर लोकतंत्र के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र सुरक्षा बल की कड़ी निगरानी के बीच मतदान सम्पन्न कराया जायेगा. नगर परिषद समेत प्रखंड के 14 पंचायतों में बनाये 108 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक उम्र व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. मतदान कार्य में लगे कर्मी मतदाताओं को मतदान लिए मदद करेंगे. इसके साथ पर्दानशीं वोटर की पहचान के लिए मतदान केंद्रों पर महिला शिक्षिका व आंगनबाड़ी सेविका की तैनाती रहेगी. इस दौरान मतदाता या मतदानकर्मी की तबीयत बिगड़ने पर सभी बूथों पर नॉर्मल दवा के साथ आशा की तैनाती रहेगी. विशेष मेडिकल सुविधा के लिए दो डॉक्टर के मेडिकल टीम बनाई गई है. मतदान केंद्रों पर अधिक मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है. वोटिंग की फीसदी बढ़ाने व मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए स्थानीय बीएलओ मतदान केंद्र पर तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें