विभूतिपुर . प्रखंड की महिषी पंचायत के मनरेगा भवन पर लगभग 10 वर्षों से चल रहे अवैध कब्जे को प्रशासन ने गुरुवार को हटाकर भवन को मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को सौंप दिया है. यह कार्रवाई सीओ रंधीर कुमार रमण के नेतृत्व में की गई. जिससे सरकारी संपत्ति को मुक्त कराया जा सका. यह अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई. इस दौरान मौके पर सीओ रंधीर कुमार रमण, आरओ कैलाश प्रसाद मंडल, पीओ जावेद इमाम, मनरेगा के कनिष्ठ अभियंता और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. प्रशासनिक टीम ने सरकारी संपत्ति पर किये गये अवैध अतिक्रमण को शांतिपूर्ण ढंग से मुक्त कराया. कब्जा हटाने के बाद, भवन का विधिवत हस्तांतरण मनरेगा कार्यालय के उपयोग हेतु कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को कर दिया गया. यह जानकारी सीओ रंधीर कुमार रमण ने दी. उन्होंने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा बन रहे इस अवैध कब्जा को हटाना आवश्यक था. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी संपत्तियों पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पीओ मनरेगा ने भवन वापस मिलने पर संतोष व्यक्त किया. कहा कि अब इस भवन का उपयोग मनरेगा के कार्यों को और अधिक सुचारू बनाने के लिए किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

