समस्तीपुर . समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, सहरसा, बनमनखी, जयनगर, रक्सौल, दरभंगा, पूर्णियां कोर्ट, सहरसा, सरायगढ़ एवं सुपौल स्टेशनों पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान मंगलवार को चलाया गया. इसमें कुल 6579 मामलों से 53.09 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई. इस बाबत सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर इस अभियान में 215 टीटीई एवं अधिकारियों की टीम शामिल की गई. मंडल के 11 ऐसे टीटीई हैं जिन्होंने अकेले 100 से ज्यादा बिना टिकट यात्रा कर रहें यात्रियों या अनियमित यात्रियों को पकड़ा है. यात्रियों को उचित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से समस्तीपुर मण्डल द्वारा मेगा टिकट चेकिंग करायी जा रही है.
सम्मानित होने वाले टीटीई
जिन टीटीई को रेलवे की ओर से सम्मानित किया जायेगा उसमें जयंत कुमार समस्तीपुर, सतवीर दरभंगा, विवेक पोद्दार रक्सौल, टुनटुन रॉय समस्तीपुर, अब्दुल हन्नान अंसारी नरकटियागंज, मो. दाऊद नरकटियागंज, दीपक कुमार सीतामढ़ी, सरफराज अहमद बापूधाम मोतिहारी, प्रमोद कुमार बापूधाम मोतिहारी, अविनाश कुमार, नरकटियागंज, दिवाकांत भास्कर दरभंगा शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

