13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खगड़िया से सीएम नीतीश कुमार का ऐलान, बिहार के सभी जिलों में बनेगा इंजीनियरिंग कॉलेज

Samadhan Yatra: सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज खगड़िया पहुंची हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कॉलेज के उद्घाटन करने के बाद अलौली प्रखंड के ही कामाथान गांव का निरीक्षण किया और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही वे स्थानीय ग्रामीण से संवाद भी किया.

Samadhan Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के दौरान खगड़िया पहुंचे हुए हैं. सीएम ने खगड़िया के अलौली प्रखंड के रौन गांव में बने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया. इसके अलावा सीएम ने अलौली प्रखंड के रौन गांव का दौरा भी किया. फिर कामास्थान में ग्रामीणों से संवाद किया. इसके बाद जीविका की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार के साथ एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ आईएएस मौजूद है.

Undefined
खगड़िया से सीएम नीतीश कुमार का ऐलान, बिहार के सभी जिलों में बनेगा इंजीनियरिंग कॉलेज 4

खगड़िया में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज बनेगा. इसके साथ ही रामविलास पासवान के गांव तक रोड का निर्माण किया जाएगा. खगड़िया में समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ मंत्री अशोक चौधरी और विजय चौधरी मौजूद रहे. इसके अलावा बड़ी संख्या में जदयू नेता और कार्यकर्ता शामिल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खगड़िया समाहरणालय सभाकक्ष में जीविका दीदी से संवाद करने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

Undefined
खगड़िया से सीएम नीतीश कुमार का ऐलान, बिहार के सभी जिलों में बनेगा इंजीनियरिंग कॉलेज 5

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से खगड़िया के लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. सीएम ने स्थानीय ग्रामीण से संवाद भी किया और उनकी समस्याओं की जानकारी ली. इसके अलावा सीएम ने स्कूली बच्चों से बातचीत की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे के लिए जिले का अलौली प्रखंड को चुना गया है. बताया जा रहा है कि यहां कई ऐसे ग्रामीण इलाके हैं जो अभी तक विकास से कोसों दूर हैं. इसी के चलते मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अलौली प्रखंड के ही गांव को चुना गया है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel