सहरसा . सदर थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से एक कट्टा व तीन कारतूस बरामद किया गया. सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुअनि रामराज सिंह ने बताया कि रविवार की संध्या लगभग 6 बजे थाना से गश्ती वाहन चेकिंग व अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस बल के साथ प्रस्थान किया. गश्ती के क्रम में करीब 8 बजे कहरा बेलहा टोला पहुंचने पर एक युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा. संदेह होने पर पुलिस बल के सहयोग से पीछा कर उसे पकड़ लिया गया. इसी दौरान विशेष गश्ती पदाधिकारी पुअनि बालेश्वर कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. पकड़े गए युवक की पहचान कहरा कुटी वार्ड नंबर 10 निवासी आशीष कुमार पिता संतोष दास के रूप में हुई. तलाशी के दौरान युवक की कमर से जैकेट में छिपाया गया एक कट्टा बरामद हुआ, जिसका चेंबर खाली पाया गया. वहीं जैकेट की जेब से काले पन्नी में बंधे तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. युवक से हथियार व कारतूस के संबंध में पूछताछ करने पर वह कोई वैध कागजात या संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवक हथियार कहां से लाया और इसके पीछे उसका उद्देश्य क्या था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

