19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपके आशीर्वाद से ही आपका बेटा बना है विधायक : गौतम

आपके आशीर्वाद से ही आपका बेटा बना है विधायक : गौतम

विधायक का भेलाही में हुआ नागरिक अभिनंदन महिषी. चुनाव में महिषी विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के रूप में पूर्व बीडीओ डॉ गौतम कृष्ण के निवार्चन व विधानसभा में शपथ ग्रहण के बाद क्षेत्र में पहली वापसी पर भेलाही गांव में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. पूर्व मुखिया जफीर आलम की अध्यक्षता व भेलाही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कियामुल हक के संचालन में संचालित सम्मान समारोह में समाजसेवी अतहर अली ने विधायक गौतम सहित सभी आगत विशिष्ट अतिथियों को माला, पाग व चादर भेंट कर सम्मानित किया. गांव के लोगों ने जुम्मा चौक पर गाजे-बाजे के संग विधायक के काफिले का गर्मजोशी से स्वागत किया. समारोह को संबोधित करते नव निर्वाचित विधायक गौतम ने कहा कि आपके आशीर्वाद से हीं आपका बेटा विधायक बना है. क्षेत्र के जिन लोगों ने हमें अपना मत नहीं दिया वे भी मेरे लिए सम्मानित हैं व मुझपर सबों का समान अधिकार बना रहेगा. पटना का विधायक आवास महिषी विधानसभा के लोगों के लिए सेवा सदन बना रहेगा. महिषी प्रखंड के किसानों को क्षतिपूर्ति नहीं दिए जाने के जवाब में बताया कि आगामी 8 दिसंबर के दिन महिषी, नवहट्टा व सत्तर कटैया प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. आप सभी धरना में पहुंच अपनी आवाज बुलंद करें. सदन में भी मामला उठाया जायेगा व संघर्ष जारी रहेगा. जल्द हीं सभी प्रखंडों में संघर्ष समिति का गठन कर स्थानीय मामलों को चिह्नित कर निदान की कोशिश होगी. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभु मुखिया, नहरवार मुखिया प्रतिनिधि नंदन कुमार, तेलवा पूर्वी मुखिया नुरुल्लाह रहमानी, तेलवा पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार, पंसस मोहम्मद रुहुल्ला,सिरवार वीरवार मुखिया प्रतिनिधि नीतीश कुमार यादव, राजकुमार सिंह बम, पार्टी नेता अख्तर हुसैन, एजाजुल हक, अब्दुस सलाम, अबु बकर, फखरुल होदा, भास्कर ठाकुर, भूपेंद्र यादव, मनोज यादव, पवन यादव, संजय यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel