11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यरत श्रमिकों ने प्रधान पर अभद्र व्यवहार का लगाया आरोप, जांच कर कार्रवाई की मांग

षि विज्ञान केंद्र में कार्यरत श्रमिकों ने प्रधान पर अभद्र व्यवहार का लगाया आरोप,

सहरसा. कृषि विज्ञान केंद्र अगवानपुर में कार्यरत श्रमिकों ने वरीय वैज्ञानिक व प्रधान अरविंद कुमार सिन्हा द्वारा गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार व धमकी देने को लेकर डीएम सहित वरीय पदाधिकारियों को आवेदन दिया है. श्रमिक विनोद ठाकुर, संतोष यादव, झकस यादव, महेश्वर ठाकुर, चंदेश्वरी यादव, सोमनी देवी, संजू देवी, सुलेखा देवी, सहित अन्य ने बताया कि वे सभी विगत लगभग 25 वर्षों से कृषि विज्ञान केंद्र अगवानपुर में निरंतर दैनिक श्रमिक के रूप में कार्य करते आ रहे हैं. आज तक उनके कार्य या आचरण के संबंध में किसी प्रकार की कोई शिकायत विभाग व संस्थान को नहीं दी गयी है. जब से वर्तमान वरीय वैज्ञानिक व प्रधान अरविंद कुमार सिन्हा ने पदभार ग्रहण किया है. तब से वे आये दिन हम सभी श्रमिकों के साथ गाली-गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. विशेष रूप से महिला श्रमिकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है व उन पर अनुचित दबाव बनाया जाता है. कई बार जबरन अवैध व अनुचित कार्य कराने का प्रयास किया जाता है. मना करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है व झूठे मुकदमों में फंसाने की बात कही जाती है. यह भी कहा जाता है कि वे गृह मंत्री सम्राट चौधरी व विश्वविद्यालय के उच्च पदाधिकारियों के करीबी हैं. उनकी पत्नी उप निदेशक अनुसंधान के पद पर विश्वविद्यालय में पदस्थापित है. इसलिए उनके विरुद्ध कोई भी शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जाती है. इस कारण हम सभी श्रमिक अत्यंत भयभीत व मानसिक तनाव में जीवन यापन कर रहे हैं. भविष्य में हम में से किसी भी श्रमिक या हमारे परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई अप्रिय या गंभीर घटना घटित होती है, तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कृषि विज्ञान केंद्र, अगवानपुर के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान अरविंद कुमार सिन्हा की होगी. उन्होंने निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की. जिससे सभी श्रमिक भयमुक्त होकर कार्य कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel