बनमा ईटहरी . ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में एनडीए कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों द्वारा तिरंगा यात्रा प्रखंड में निकाली गयी. यह यात्रा पहलाम चौक से प्रारंभ होकर तेलियाहाट बाजार के विभिन्न मार्गो से होते हुए सुगमा चौक पर समाप्त हुई. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि जिस तरह से हमारे देश के सेना के जवानों ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मुंह तोड़ जवाब दिया है, वह काबिले तारीफ है और युद्ध की स्थिति को देखते हुए हम सभी युवाओं से आवाहन करते हैं कि आप सभी लोग सिविल डिफेंस वालंटियर के लिए Mybharat.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें, जब भी देश को हम लोगों की जरूरत होगी, हमलोग देश सेवा के लिए तैयार रहेंगे. तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से जदयू प्रखंड अध्यक्ष रमेशचंद्र यादव, लोजपा नेता अमरेंद्र यादव,दिनेश तांती, अमरिकन शर्मा,भुवन ठाकुर, भवेश यादव ,एवीबीपी के सन्नी कुमार,राहुल कुमार, मुकुंद कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है