शाम से ही लापता था बालक, सुबह पड़ोस के बगीचे में मिला शव इकलाैते पुत्र की मौत से सदमे में हैं माता-पिता सहित परिजन सौरबाजार सहरसा. एक दिन पहले लापता बालक का शव एक बगीचा में फेंका हुआ मिलने से लोग पूरी तरह आक्रोशित हो गये. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत में सोमवार देर रात घटित हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात थाना क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 04 निवासी मनीष यादव का 5 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार रात के लगभग 8 बजे से लापता था. रात भर उसके माता-पिता और परिजन उसे खोजने में परेशान थे. मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने उसका शव घर के समीप एक बगीचा में देखकर उसकी सूचना उनके माता-पिता को दी. घटना की सूचना आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गयी और लोग पूरी तरह आक्रोशित हो गये. लोगों का कहना था कि आखिर इस मासूम की क्या ग़लती थी, जो इसे मौत का घाट उतार दिया गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सहरसा-सोनवर्षा मुख्य मार्ग को चंदौर घोघन स्थान के पास जाम कर दिया. जिससे लगभग दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हत्यारे की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाते हुए यातायात को बहाल करवाया. घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एसएफएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि मामले को गंभीरता से देखते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है. इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है और स्थानीय लोग प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मृतक बालक के पिता ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे और अंकुश कुमार उसका इकलौता पुत्र था. जिसकी हत्या के बाद वे सदमे में हैं. परिजनों के अनुसार रात के लगभग 8 बजे तक वह घर के पास ट्यूशन पढ़कर लौटा था. जिसके बाद से वह गायब हुआ था. इस बाबत सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि सौरबाजार पुलिस को सोमवार रात उसके गायब होने की सूचना मिली और मंगलवार सुबह पड़ोस के एक बगीचे से उसका शव बरामद किया गया है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है