सौरबाजार . चौकीदार द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा का है. जिसमें पीड़ित युवक पर चोरी का आरोप लगाकर पीटा गया और वहां के स्थानीय चौकीदार अनमोल कुमार द्वारा बेरहमी से पिटाई करते किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में जिस तरह से युवक की पिटाई की जा रही है, यह सरासर ग़लत है. कानून को हाथ में लेकर इस तरह एक चौकीदार को करना कहीं से भी मुनासिब नहीं है. पिटाई के बाद पीड़ित युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

