सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नरियार रोड स्थित मस्जिद के समीप एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो घर के आगे काम कर रही एक महिला व एक बच्चे को टक्कर मारते एक राशन की दुकान में घुस गयी और घायल महिला के घर के दीवार से टकराकर रुक गयी. वहीं परिजनों के अनुसार, चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं स्कॉर्पियो से टक्कर लगी महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बच्चे को सामान्य रूप से चोट लगी है. घटना के बाद महिला को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया. उसके बाद गुस्साये परिजन व आसपास के लोगों ने घटना स्थल के समीप घंटों सड़क जाम कर वाहन चालक के गिरफ्तारी की मांग करने लगा. इसके बाद कुछ लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना को दी. जहां सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गयी और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म कराया. वहीं जख्मी के साथ के कुछ परिजनों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां तत्काल जख्मी महिला का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद जख्मी महिला का एक पैर पूरी तरह से कुचला गया है. वहीं जख्मी महिला संजीदा खातून के परिजन रजी अहमद ने बताया कि उनकी चॉकलेट बिस्किट की छोटी-मोटी दुकान है और बगल में उनका घर भी है. घर के आगे उनका बेटा रकीब अहमद खड़ा था और उनके छोटे भाई की पत्नी संजीदा कपड़ा धो रही थी. उसी दौरान अचानक से एक तेज गति से स्कॉर्पियो आया और मेरी दुकान को तोड़ते हुए दोनों को जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर मारने वाला स्कॉर्पियो का नंबर बीआर 19 यू 7503 था. जिसे सदर थाना से पहुंची पुलिस ने जब्त कर लिया व वाहन के नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान करने में जुट गयी है. मौके पर मौजूद सदर थाना के एसआई गुड्डू कुमार ने बताया कि अनियंत्रित स्कॉर्पियो घर के आगे खड़ी महिला और एक बच्चे को ठोकर मारा है. घायल का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. गाड़ी को जब्त किया गया है. चालक फरार है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. फोटो – सहरसा 29 – घटना स्थल पर जमा लोगों की भीड़ व मौजूद पुलिस. फोटो – सहरसा 30 – दुर्घटना के बाद मौके पर लगा वाहन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है