प्रभारी अंचलाधिकारी व पीएचसी प्रभारी ने कई सेंटरों का किया निरीक्षण सिमरी बख्तियारपुर . अनुमंडल भर में फर्जी तरीके से संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर नकेल कसने के लिए मंगलवार को प्रभारी अंचलाधिकारी खुशबू कुमारी और सिमरी पीएचसी प्रभारी डॉ आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से कई अल्ट्रासाउंड सेंटर का जांच पड़ताल की. इधर पदाधिकारियों द्वारा अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच किए जाने की सूचना पर अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया और वह अपना-अपना सेंटर बंद कर फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम जांच टीम ब्लॉक चौक महावीर मंदिर के बगल में चल रहे इमाम अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंची. जहां संचालक से कागजात की मांग की गयी. लेकिन उनके द्वारा अल्ट्रासाउंड सेंटर से संबंधित किसी भी कागजात नहीं होने की बात कही गयी. इसके बाद जांच टीम ने उसे अविलंब अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद करने का निर्देश देते हुए कहा कि आगे से बिना कागजात के अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित करते पाये गये तो उनके सेंटर को सील करते हुए मकान मालिक पर भी कार्रवाई तय की जायेगी. जिसके बाद जांच टीम ब्लॉक गेट के समीप प्रतिमा अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंची. जहां पूर्व में ही संचालक अपना अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद कर फरार हो गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि फर्जी तरीके से चल रहे प्रखंड भर में अल्ट्रासाउंड सेंटर को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. जो जांच के नाम पर मरीज के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. अब लगातार फर्जी तरीके से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी करते हुए कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है