विराटपुर गांव स्थित नवीन चौक के समीप दुकान में हुई थी चाेरी सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के विराटपुर गांव स्थित नवीन चौक के समीप बीते शनिवार की रात एक गुमटी का ताला तोड़कर चोरी मामले में पुलिस ने घटना में शामिल दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से चोरी का एक हजार रुपये नगदी सहित अन्य सामान बरामद किया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि विराटपुर गांव स्थित नवीन चौक के समीप एक गुमटी का ताला तोड़कर दुकान में रखा अंडा, बिस्किट, गैस चूल्हा सहित नगदी चोरी का मामला सामने आया था. जिस मामले में कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से चोरी का नगद एक हजार रुपये व अन्य सामान बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान उक्त गांव के ही सागर कुमार व नीतीश कुमार के रूप में की गयी है. जिसके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

