बाल श्रम विमुक्ति के लिए गठित धावादल की टीम ने की छापेमारी सहरसा. श्रम अधीक्षक मनोज कुमार दास के नेतृत्व में रविवार को बाल श्रम विमुक्ति के लिए गठित धावादल की टीम ने शहर के विभिन्न दुकान, प्रतिष्ठानों, गैरेज व वॉशिंग सेंटर में पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. इस छापेमारी में वीर कुंवर सिंह चौक के दो मोटर साइकिल गैरेज व वाशिंग सेंटर से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. विमुक्त बाल श्रमिक दिलखुश कुमार पिता दिलीप कामत धनछोहा सौरबाजार का है व वह परी वॉशिंग सेंटर वीर कुंवर सिंह चौक कलेक्टरेट रोड में कार्यरत था. साथ ही एक अन्य बाल श्रमिक जसीम पिता मो.युनुस साकिन बरियाही बाजार यादव जी वाशिंग सेंटर एंड मोटर साइकिल गैरेज वीर कुंवर सिंह चौक कलेक्टरेट रोड में कार्यरत था. दोषी नियोजक जगरनाथ साह व भूपेंद्र कुमार के विरुद्ध सदर थाने में बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध व विनियमन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिक दर्ज की गयी. मालूम हो कि बाल व किशोर श्रम प्रतिषेध व विनियमन अधिनियम के तहत किसी भी घर दुकान, प्रतिष्ठान, कल कारखानों में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर को जोखिम वाले कार्य में नियोजित करना कानूनन दंडनीय अपराध है. छापेमारी में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नवहट्टा रितेश कुमार, चाइल्ड लाइन के समन्वयक तुसी कुमारी, कोसी लोकमंच के श्याम रथ कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है