सहरसा. सदर थाना पुलिस व डीआईयू की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को 306 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ कारोबार करते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं कारोबार में संलिप्त दो विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना पर सदर थाना व डीआईयू की टीम ने गुप्त सूचना पर बटराहा स्थित भारतीय नगर के आगे कबाड़खाना के समीप से कारोबार के लिए लाए गए 306 बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ बटराहा निवासी शशि कुमार, मानसी निवासी बलराम कुमार सहित खगड़िया जिला अंतर्गत गोगरी प्रखंड क्षेत्र के भोजुआ निवासी कारोबारी दो विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया. पकड़े गये विधि विरुद्ध बालक ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह पूर्व में भी दो बार कोरेक्स की खेप लेकर बटराहा निवासी कारोबारी के पास आया है. उसने बताया कि वह कारोबार नहीं करता है. लेकिन प्रतिबंधित कफ सिरप को सिर्फ एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने का काम करता है. जिसके बदले उसे कुछ राशि दी जाती है. वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

