सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के कोसी कॉलोनी में बीते 23 मई को हुई कोसी चौक निवासी पान दुकानदार उमेश पासवान के पुत्र अश्विनी कुमार की हत्या मामले का उद्भेदन करते पुलिस ने घटना में शामिल दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें एक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है तो दूसरे से पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर एसपी हिमांशु के निर्देश पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने शनिवार को घटना में शामिल एक अपराधी सदर थाना क्षेत्र के कोसी चौक इनकम टैक्स ऑफिस समीप निवासी सुशील सिंह के पुत्र शिवजी सिंह को उसके ननिहाल काशनगर थाना क्षेत्र के भस्ती गांव से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका पैतृक घर मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी गांव वार्ड नंबर 16 है. गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि वे अश्विनी कुमार की पान दुकान पर बैठा करते थे. वहां उधारी पर पान सहित अन्य समान खाया पिया करते थे. जिसके कारण उन पर काफी उधारी बन गया था. जिसे देने के लिए अश्वनी उन पर दबाव दे रहा था. नहीं देने के कारण भाई के साथ मिलकर अश्वनी ने उसकी पिटाई की थी. जिसका वह बदला लेना चाहते थे. जिसको लेकर 22 मई को उनके छोटे भाई ने बताया कि उनका एक और अपराधी मित्र किसी महिला के साथ प्रेमलाप कर रहा था. जिसका भी वीडियो अश्विनी ने बना लिया था. जिससे उन्हें एक और सहयोगी मिल गया था. फिर उन लोगों ने साजिश रची और अश्विनी को बुलाकर उनकी हत्या कर दी थी. पकड़े गये आरोपी को पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं रविवार को पुलिस ने इस घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. छापामारी टीम में सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शोएब अख्तर, विजय पासवान, खुशबू कुमारी, जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी, कुर्मी और सदर थाना के पुलिस बल शामिल थे. फोटो – सहरसा 24 – गिरफ्तार अभियुक्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

