रामचरित्र मानस का किया गया आयोजन बनमा ईटहरी. मंगलवार को प्रखंड के बहुअरबा वार्ड नंबर 09 में रामचरित्र मानस का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय मिथिलेश बाबा ने कथा कही. कथा सुनने के लिए ग्रामीण क्षेत्र की दर्जनों पुरुष एवं महिला पहुंची हुई थी. कथा प्रारंभ से पहले भगवान राम के एक से बढ़कर एक प्रासंगिक गीत संगीत प्रस्तुत किये गये, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. कार्यक्रम का संचालन बाबा सत्यनारायण पंजीयार व उनके सदस्यों द्वारा किया गया. कथा वाचक मिथिलेश बाबा ने कथा में लंका दहन, राम- रावण युद्ध, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के प्रसंग का वर्णन किया. कथा व्यास ने बताया कि रामायण हमें जीने का तरीका सिखाती है. रामायण हमें आदर्श, सेवा भाव, त्याग व बलिदान के साथ दूसरों की संपत्ति पर हमारा कोई अधिकार नहीं है, की सीख देती है. इस प्रकार भगवान श्रीराम ने दीन-दुखियों, वनवासियों के कष्ट दूर करते हुए उन्हें संगठित करने का कार्य किया एवं उस संगठन शक्ति के द्वारा ही समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया. इसलिए हर राम भक्त का दायित्व है कि पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें. कथा वाचक द्वारा भगवान श्री राम के राज्याभिषेक का वर्णन व राम दरबार की आकर्षक झांकी प्रस्तुति पर पूरा कथा पंडाल राजा रामचंद्र की जय के जयकारों से गूंज उठा. कथा वाचक ने कहा कि बुराई और असत्य ज्यादा समय तक नहीं चलता है. अंतत अधर्म पर धर्म की जीत होती है. भगवान श्रीराम ने सत्य को स्थापित करने के लिए रावण का वध किया. कथा वाचक ने कहा कि श्री राम कथा के माध्यम से व्यक्ति को अपनी बुरी आदतों को बदलने का प्रयास करना चाहिए. राम कथा भक्त को भगवान से जोड़ने की कथा है. भगवान की कथा हमें बताती है कि संकट में भी सत्य से विमुख न हो व अपने वचन का पालन करें. कथा वाचक ने कहा कि माता-पिता की सेवा, गुरु जन का सम्मान, गौ माता का वास तथा ईश्वर का स्मरण जिस घर परिवार में होता है. भजन किर्तन में अमरेंद्र यादव, नारायण दास,दिलखुश कुमार मौजूद रहें. मौके पर श्रीकान्त कुमार, मणिकांत कुमार, सिंटू यादव, प्रीतलाल यादव, अशोक यादव, अनिल यादव, सुबेन यादव, बेचन यादव, रामसरण यादव, साधुसरण ठाकुर, सुरेन्द्र भगत, संजय यादव, जवाहर यादव, सुभाष यादव, रामबाहादुर यादव समेत अन्य लोग यज्ञ संपन्न कराने में जुटे रहे. यज्ञ समापन के बाद भंडारा का भी आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

