23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक नयी शैली का पथ प्रदर्शक है ट्रेल ब्लेजर

एक नयी शैली का पथ प्रदर्शक है ट्रेल ब्लेजर

प्रसिद्ध साहित्यकार कुमार विक्रमादित्य के हिंदी उपन्यास ट्रेल ब्लेजर पुस्तक की समीक्षा संपन्न सहरसा . एमएलटी कॉलेज के शिक्षक सदन में रविवार को प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रसिद्ध साहित्यकार कुमार विक्रमादित्य के सद्य: प्रकाशित हिंदी उपन्यास ट्रेल ब्लेजर पर पुस्तक समीक्षा संपन्न हुई. समीक्षा के क्रम में डॉ मयंक भार्गव, डॉ शुभ्रा पांडेय, डॉ धर्मव्रत चौधरी, डॉ कुमार सौरभ, डॉ अपर्णा, रणविजय राज ने पुस्तक के विभिन्न पहलूओं पर अपनी -अपनी दृष्टि से प्रकाश डाला. सभी वक्ताओं ने इस उपन्यास को एक नयी शैली का पथ प्रदर्शक माना. सभी वक्ताओं ने एकमत से स्वीकार किया कि आधुनिक अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में यह उपन्यास अपने नाम के अनुरूप छात्रों के लिए पथ प्रदर्शक के रूप में मील का पत्थर साबित होगा. रणविजय राज ने अपने वक्तव्य के क्रम में मौजूद शिक्षाविदों से अनुरोध किया कि इस उपन्यास को विभिन्न महाविद्यालयों व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के पुस्तकालय में स्थान दिलायें. अपनी अध्यक्षीय उद्बोधन में एमएलटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह ने आश्वास्त किया कि कुमार विक्रमादित्य का यह उपन्यास ट्रेल ब्लेजर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए प्रेरक है. इसलिए सभी महाविद्यालयों के पुस्तकालयों में इसका स्थान होना चाहिए व शिक्षकों को सभी छात्रों को इसे पढ़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा. कार्यक्रम में मंच संचालन किसलय कृष्ण ने किया. धन्यवाद ज्ञापन लेखक कुमार विक्रमादित्य ने किया. कार्यक्रम में लेखक के पिता आदित्यनाथ झा, रामकुमार सिंह, डॉ सुमन कुमार, डॉ बलबीर कुमार, डॉ अक्षय कुमार चौधरी, डॉ संजय वशिष्ठ, पंडित तरुण कुमार झा, मनोज कुमार झा, ओंकार नाथ, रजनी कुमारी, दिलीप कुमार झा, दिलीप कुमार चौधरी, मनोज कुमार, शक्ति कुमार, प्रत्युश प्रीतम, मंदाकिनी कुमारी, अखिलेश कुमार, बबली कुमारी, रघुवंश कुमार, मुख़्तार आलम, डॉ कमलेश, अतुल कुमार सिंह सहित दर्जनों सुधि श्रोता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel