कार चालक व कार सवार तस्कर फरार सोनवर्षाराज. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के समीप छापेमारी कर एक कार से तीन हजार बोतल कोडिनयुक्त कफ सीरप बरामद किया. हालांकि इस दौरान कार चालक व कार सवार तस्कर फरार होने में सफल रहा. सोमवार को थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बीते रविवार की रात माली चौक के रास्ते एक सिल्वर रंग की करेक्टा कार बीआर 01 सीजेड 4019 से प्रतिबंधित कफ सीरप के परिवहन की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी के नेतृत्व कार्रवाई की गयी. इस दौरान निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के समीप कार्रवाई में माली चौक की ओर से सोनवर्षाराज आ रहा कार सवार पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा. जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर चंडिका पेट्रोल पंप के समीप रोका गया. हालांकि इस दौरान अंधेरे का फायदा उठा चालक व कार सवार एक व्यक्ति मौके से फरार होने में सफल रहा. जांच के क्रम में कार से 10 बोरे में छिपाकर ले जाया जा रहा 3 हजार प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया गया. बरामद कफ सीरप व कार को जब्त कर थाना लाया गया. मामले में चालक सहित वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी के अलावा प्रशिक्षु पुअनि राजा कुमार, सुमन कुमार सुमन, पुअनि सुरेंद्र शर्मा व थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

