शादी की तैयारी वाले घर में छाया मातम फॉलोअप पतरघट लक्ष्मीपुर बस्ती निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार सिंह के घर में पुत्री की शादी की तैयारी के बीच बुधवार को मदन सिंह का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके आवास पर पहुंचते ही घर में परिजनों तथा रिश्तेदारों के चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. लक्ष्मीपुर निवासी अशोक कुमार सिंह की पुत्री की शादी के लिए उनके घर में मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी. मालूम हो कि अशोक कुमार सिंह का छोटा भाई मदन कुमार सिंह मंगलवार की शाम बाइक से जम्हरा निकला था. देर शाम तक मदन सिंह के घर नहीं लौटने पर घर के लोगों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. लेकिन कोई पता नहीं चला. बुधवार की सुबह जम्हरा काली स्थान से आगे मुख्य मार्ग से कुछ दूरी पर घनी बाबा स्थान के समीप ढ़लाई सड़क किनारे शव देखा गया. शव मिलते ही लक्ष्मीपुर बस्ती स्थित उनके घर पर कोहराम मच गया जम्हरा में घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लगी रही. सूचना पाकर सौर बाजार थाना अध्यक्ष पुनि अजय कुमार पासवान, प्रभारी थाना अध्यक्ष पतरघट सोनू कुमार, पुअनि विकास कुमार, प्रशांत कुमार, नंदन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर जांच में जुटे रहे. उसके बाद एसडीपीओ आलोक कुमार घटना स्थल पर पहुंचे व मौजूद पुलिस पदाधिकारी को हत्या की घटना से जुड़ें सभी पहलुओं पर जांच करने का निर्देश दिया. मृतक के बड़े भाई अशोक कुमार सिंह, मदन सिंह सहित छोटे भाई भूदेव सिंह सभी का संयुक्त परिवार है. मदन सिंह सभी भाई को खेती में घर पर रहकर सहयोग करता था. मदन सिंह की दो पुत्री शादीशुदा है, जो ससुराल में रहती है. मदन सिंह संयुक्त परिवार में अपने भाई के साथ मिलकर रहते थे. मृतक की छोटी पुत्री की शादी जम्हरा में हुई है. वह मंगलवार की शाम घर से दो किलोमीटर की दूरी पर जम्हरा बस्ती गया हुआ था. जहां उसकी हत्या कर दी गयी. परिजनों के चीत्कार से लोग अपने आंसू को नहीं रोक पा रहे थे. मृतक के बड़े भाई अशोक कुमार सिंह की पुत्री की 16 मई को सगुन, 18 मई को तिलक और 22 मई को शादी होना तय था. बगल के गांव कपसिया से बारात आने की तैयारी थी. लक्ष्मीपुर में मृतक के दरवाजे पर टेंट पंडाल लगाया जा रहा था. मृतक मदन सिंह सहित तीनों भाई मिल जुलकर शादी संपन्न करानें की तैयारी में जुटे थे. आखिर क्या कारण हुआ कि मदन सिंह की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर खुशी को गम में बदल दिया गया. मृतक के भाई सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्या की घटना का सफल उद्भेदन के लिए सौरबाजार थाना अध्यक्ष पुनि अजय कुमार पासवान ने कहा कि हत्या की घटना के सभी बिंदुओं पर पुलिस द्वारा व्यापक जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि हत्या की घटना में संलिप्त एक भी दोषी पुलिस कार्रवाई से बच नहीं सकता है. जबकि प्रभारी थाना अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

