फैल रही है गंदगी, स्कूल प्रशासन बेपरवाह सत्तरकटैया. प्रखंड क्षेत्र स्थित मेनहा गांव में स्थित अन्य पिछड़ा वर्ग बालिका प्लस टू आवासीय उच्च विद्यालय छात्रावास मेन गेट के आगे आये दिन कचरों का अंबार लगा रहता है. इस कचरे से गंदगी फैलती है और दुर्गन्ध आती रहती है. कचरे को खाते सूअर व अन्य पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. लेकिन विद्यालय प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रावास में रहने वाले बच्चों को मेन्यू के अनुसार पौष्टिक व स्वास्थ्य वर्धक खाना नहीं दिया जाता है. जिसके कारण बच्चे ठीक से खाना नहीं खाते हैं. बचा हुआ खाना हर रोज सुबह में मेन गेट के पास स्कूल के बॉउंड्री से बाहर सड़क किनारे फेंका जाता है. जिससे दुर्गन्ध आती है और सड़क मार्ग से आने जाने वाले राहगीर भी परेशान रहते हैं. मालूम हो कि पिछले वर्ष ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 520 बेड के इस विद्यालय का उदघाटन किया था. विद्यालय में बीसीईसी बोर्ड से चयनित होकर कई जिले के बालिकाओं का नामांकन हुआ है. विद्यालय में हो रहे पठन-पाठन, आवासीय व्यवस्था, भोजन, साफ-सफाई की निगरानी ठीक से नहीं होने के कारण कई तरह की शिकायतें सामने आ रही है. कचरा प्रबंधन के लिए भी सरकारी की व्यवस्था की गयी है. लेकिन कोई देखने वाला नही है. इस मामले में पूछने पर प्रभारी प्राचार्य गीता कुमारी ने बताया कि कचरा फेंकने का कोई जगह नही होने के कारण बाहर फेंका जाता है. कचरा उठाने भी कोई नही आता है. सफाई कार्य में लगे एजेंसी को व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

