19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कचरा उठाव के लिए खरीदे गये ई रिक्शा की बैटरी की चोरी

कचरा उठाव के लिए खरीदे गये ई रिक्शा की बैटरी की चोरी

सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के विराटपुर पंचायत में स्वच्छता बिहार मिशन के तहत कचरा उठाव के लिए खरीदे गये ई रिक्शा की बैटरी की बीते रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. चोरों द्वारा स्वच्छता प्रवेक्षक परिसर से ई रिक्शा को खेल मैदान से ले जाकर आराम से बैट्री खोल लिया गया. बगल के सीसीटीवी कैमरा में दो चोरों में एक नकाबपोश और एक बिना नकाब के है. लेकिन फुटेज देखने से चोरों की पहचान साफ नहीं हो पा रही है. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह तब हुई जब अन्य दिनों की तरह ई-रिक्शा का ड्राइवर मुनीलाल शर्मा रिक्शा लेने के लिए पहुंचा तो देखा रिक्शा परिसर में नहीं था. ड्राईवर द्वारा इधर-उधर ढुढने पर रिक्शा खेल मैदान के पास नजर आया लेकिन उसकी चारों बैटरी निकली हुई थी. तब स्वच्छता पर्यवेक्षक वीरभद्र सिंह ने मुखिया मुसरत खातून को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस द्वारा भी घटना स्थल पर पहुंच मामले की तहकिकात की गयी. मामले में सोनवर्षा थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने कहा कि चोरी की जानकारी मिली है. जांच पड़ताल की जा रही है. बाइक से गिरने से महिला की मौत सहरसा. बसनही थाना क्षेत्र के अगमा गांव में नशे में धुत्त युवक द्वारा बुजुर्ग महिला को बाइक पर बैठा कर ले जाने के दौरान बाइक से गिरने से महिला की मौत हो गयी. मृतक खोखिया देवी के परिजनों ने बताया कि मृतका अपने बेटी के ससुराल से अगमा गांव आ रही थी. इसी दौरान शहर पर नशे में धुत्त गांव के युवक ने खोखिया देवी को घर पहुंचाने की बात कहकर जबरन बाइक पर बैठा लिया. नशे में रहने के कारण बाइक सवार खोखिया देवी के साथ गिर गया. जिसके कारण खोखिया देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. खोखिया देवी का सर फट गया, खोखिया देवी को गंभीर रूप से जख्मी देख बाइक सवार भाग गये. लोगों ने आनन-फानन में सहसौल में प्राथमिक उपचार करा कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां खोखिया देवी की सोमवार की सुबह मौत हो गयी. पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel