सोनवर्षाराज. मुख्य बाजार स्थित देहद रोड में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक साथ एक उर्वरक व हार्डवेयर दुकान से एक वाटर मोटर, नगदी व बीज की चोरी कर दहशत फैला दी है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार खाद दुकान शिवांश व हर्षिता ट्रेडर्स के संचालक मुन्ना कुमार साह प्रत्येक दिनों की तरह रविवार रात अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे. सोमवार की सुबह दुकान खोलने पर पूरे दुकान की हालत अस्त व्यस्त थी तथा दुकान के छत का चदरा पीछे से खुला हुआ था. चोरों ने गल्ले में रखा 30 हजार नगदी तथा एक बोरा बीज पर हाथ साफ कर दिया था. साथ ही बगल के कौशल कुमार की हार्डवेयर दुकान से एक कटर मशीन तथा रूपेश सिंह की दुकान के पीछे लगे वाटर मोटर की भी चोरी कर ली. घटना की सूचना पर सोनवर्षा थाना के एसआई राकेश शर्मा द्वारा घटनास्थल पर पहुंच आवश्यक जांच पड़ताल की गयी. बताते चलें इससे पूर्व भी 5 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने देहद रोड स्थित एक उर्वरक दुकान में रोशनदान तोड़ गल्ले में रखे 50 नगद राशि की चोरी कर ली थी. सोनवर्षा पुलिस द्वारा अब तक चोरों तक नहीं पहुंच सकी है. जबकि 15 दिनों के अंदर चोरों ने दूसरी घटना को भी अंजाम दे दिया है. जाहिर है लगातार हो रही चोरी की घटना ने पुलिस के रात्रि गश्ती पर सवाल खडा कर दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने कहा कि मामले की छानबीन कर घटना में शामिल चोरों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

