10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्धनिर्मित फ्लाईओवर का उपरी पथ छोटे वाहनों के लिए चालू

अर्धनिर्मित फ्लाईओवर का उपरी पथ छोटे वाहनों के लिए चालू

सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच और निर्माणाधीन फ्लाईओवरब्रिज का जिलाधिकारी ने लिया जायजा सौरबाजार . जलजमाव और कीचड़ की समस्या से राहगीर और बाजार के दुकान व व्यवसायी पूरी तरह परेशान हैं. मुहल्ले की गलियों और गांव की सड़कों पर यह समस्या तो आम बात है, लेकिन एनएच और एसएच जैसी सड़कों पर भी यह समस्या पूरी तरह विकराल रूप ले रही है. सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 के किनारे बसे बैजनाथपुर चौक की स्थिति इन दिनों नारकीय बनी हुई है. यहां बन रहे फ्लाईओवर ब्रिज के दोनों तरफ पूरी तरह जलजमाव और कीचड़ की समस्या बरकरार है. यहां रोड पर बने गड्ढे में गिरने से रोज दर्जनों लोग घायल हो रहे हैं. सहरसा नगर निगम का प्रमुख चौराहा होने के कारण सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, खगड़िया, भागलपुर जैसे शहरों के लिए इस होकर रोज सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं. चौक के दोनों तरफ लगभग एक किलोमीटर के अंतराल में यह समस्या है. इस होकर यात्रा करने वाले अनजान राहगीरों रुककर पहले लोगों से पता लगा लेते हैं कि यहां गड्ढे में कितना पानी है. बैजनाथपुर से सोनवर्षा राज जाने वाली एसएच पर भवटिया गांव के पास भी जलजमाव की समस्या से राहगीर पूरी तरह परेशान हैं. जिलाधिकारी ने लिया जायजा शनिवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार बैजनाथपुर चौक पर बन रहे फ्लाई ओवरब्रीज और सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे. दोनों साइड से कीचड़युक्त सड़कों का जायजा लेने के बाद वहां मौजूद कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों को काम में तेजी लाने की सख्त हिदायत देते हुए कीचड़ और जलजमाव की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सौरबाजार अंचलाधिकारी को भी सड़क के दोनों किनारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किये गये जगह को अविलंब खाली कराने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर अर्धनिर्मित फ्लाईओवर के उपरी पथ को छोटे वाहनों के लिए चालू कर दिया गया है. जिससे बैजनाथपुर चौक के ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel