सहरसा . स्नातकोत्तर केंद्र हिंदी विभाग में संचालित सत्र 23-25 के छात्र-छात्राओं द्वारा शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रस्तुति दी व केंद्र में गुजारे पल को शिद्दत के साथ याद किया. छात्र-छात्राओं ने कहा कि जीवन के किसी भी मोड़ पर वे कहीं भी रहे स्नातकोत्तर केंद्र उनके जेहन में ताउम्र बना रहेगा. समारोह को संबोधित करते हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ लाला प्रवीण कुमार सिन्हा ने छात्र-छात्राओं को नसीहत दी कि जीवन में किसी मुकाम को पाने के लिए उन्हें ईर्ष्या, क्रोध, वैमनस्य एवं नकारात्मक भावनाओं एवं विचारों को तिलांजलि देनी होगी. वही जीवन में धैर्य को भी आत्मसात करना होगा. विभाग के प्राध्यापक डॉ जैनेंद्र ने कहा कि ऐसे फेयरवेल के आयोजन से छात्रों की प्रतिभा में निखार आता है. साथ ही उनके अंदर की छिपी प्रतिभा भी निखरती है. विभागीय प्राध्यापिका डॉ अणिमा ने छात्रों को बाजारवाद से बचने के नसीहत दी. कहा कि उन्हें अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए एवं उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी तरह एकाग्र हो जाना चाहिए. इस मौके पर भवानी कुमारी द्वारा विदाई गीत एवं देश भक्ति गीत का गायन किया गया. वहीं चांदनी कुमारी, स्नेहा कुमारी, अंशु कुमारी, रचना कुमारी, प्रिया कुमारी, मनीषा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, स्तुति कुमारी, स्नेहा कुमारी, श्याम किशोर कुमार, अमित कुमार, आशीष कुमार, निखिल कुमार, सौरभ कुमार, साजन कुमार, गोपाल कुमार सहित इस सत्र के अधिकांश छात्राओं ने भी अपना विचार प्रकट किया. आयोजित समारोह का मंच संचालन घनश्याम शर्मा एवं चरित्र कुमार ने किया. कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने में विभाग के छात्र श्याम किशोर कुमार एवं विभागीय सहयोगी शिवजी कुमार की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है