19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवनिर्वाचित विधायक का 15 को होगा सम्मान

नवनिर्वाचित विधायक का 15 को होगा सम्मान

ऐतिहासिक होगा अभिनंदन समारोहः महेंद्र शर्मा लोजपा आर की हुई बैठक सहरसा. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की बैठक बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शनिवार को जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता एवं जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव कुमार विवेक आनंद की मौजूदगी में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बैठक को संबोधित करते जिला प्रभारी कुमार विवेक आनंद ने कहा कि बाबा साहब के देश के लिए किए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. वहीं सिमरी बख्तियारपुर से निर्वाचित विधायक संजय कुमार सिंह का अभिनंदन समारोह की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. निर्माण लिया गया कि 15 दिसंबर को जिला परिषद पूजा रिसोर्ट में पार्टी द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित किया जायेगा. बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि यह अभिनंदन समारोह ऐतिहासिक अभिनंदन समारोह होगा. पूरे शहर को तोरणद्वार, बैनर से पाटने की तैयारी चल रही है. बैठक में युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिलीप पासवान, संसदीय बोर्ड जिलाध्यक्ष मणिकांत सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रिंकू कुमारी, युवा जिलाध्यक्ष संदीप पासवान, छात्र जिलाध्यक्ष अमरेश पासवान, आईटी सेल जिलाध्यक्ष गगन कुमार, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उमाकांत साह, किसान सेल जिलाध्यक्ष किरणदेव चौधरी, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो इमरान, सोनवर्षा प्रखंड अध्यक्ष रूपम कुमारी, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अध्यक्ष फुलेश्वर रजक, सौरबाजार प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक आनंद, सत्तरकटैया प्रखंड अध्यक्ष कुमोद यादव, महिषी अध्यक्ष बबलू पासवान, बनमा ईटहरि अध्यक्ष सोहन कुमार, कहरा प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान, कलर देवी, काजल कुमारी, सनुपम पासवान, प्रीति कुमारी, वंदना कुमारी, सरिता देवी, रमेश चौधरी, के डी शर्मा, लक्की कुमार, हरिकृष्ण कुमार, संजय पासवान, सनी पासवान, गुलशन मिश्रा, जवाहर राय, सोगरथ राय, प्रमोद बिंद, संदीप पासवान, अरविंद कुशवाहा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel