दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में दिया आवेदन पतरघट. पामा पंचायत के पैक्स प्रबंधक व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के बीच विभागीय कागजात के प्रभार को लेकर हुए आपसी विवाद के मामले ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया है. विवाद का मामला पस्तपार थाना तक जा पहुंचा है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी व पैक्स प्रबंधक के द्वारा एक दूसरे के खिलाफ विभिन्न तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए थाना अध्यक्ष पस्तपार को आवेदन देकर मामले की जांच कर एक दूसरे के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. मामले को लेकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अंबिका प्रसाद सिंह ने बताया कि पामा पैक्स के कार्य संचालन के लिए उन्हें विभागीय स्तर से दस दिन पूर्व पैक्स प्रशासक नियुक्त किया गया था. जिसके बाद उन्होंने पामा पहुंचकर पैक्स प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह से सभी अभिलेख देखने की मांग की थी .लेकिन उनके द्वारा नहीं दिखाया गया. फिर से उन्होंने गुरुवार को पैक्स गोदाम पर पहुंच कर देखा कि पैक्स गोदाम बंद था. जिसके बाद उन्होंने पैक्स प्रबंधक को मोबाइल पर सूचित किया कि सभी अभिलेख लेकर पामा पैक्स गोदाम पर पहुंचे. जिस पर पैक्स प्रबंधक ने कहा कि वे क्षेत्र में काम कर रहे हैं. मेरे द्वारा कहा गया कि 20 तारीख को आमसभा है. आमसभा में शामिल होने के लिए किसानों को सूचना दी जानी हैं. बीसीओ ने कहा कि निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह के इशारे पर पैक्स प्रबंधक ने आते ही उनके साथ मारपीट करते उनका मोबाइल, अंगूठी और कुछ राशि अपने भाई के सहयोग से निकाल ली. जबकि लगाये गये आरोपों की बाबत पैक्स प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि उनसे पूछा गया कि कहा हों, तब मेरे द्वारा कहा गया कि आमसभा के लिए पंचायत में लोगों से सूचना बही पर साईन करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ठीक है जल्द गोदाम पर पहुंचो. जब हम गोदाम पर पहुंचे तो बीसीओ द्वारा पूछा गया कि कितना साईन हुआ है. मैंने बताया कि दो से ढ़ाई सौ साईन हुआ है. जिस पर बीसीओ गुस्सा में आकर बोले दो रोज में इतना ही साईन क्यों हुआ है. प्रबंधक द्वारा कहा गया कि सूचना बहीं पर बीसीओ या डीसीओ का साईन नहीं रहने के कारण पढ़े लिखे लोग हस्ताक्षर नहीं करना चाहते हैं. मेरे द्वारा इतना कहतें ही बीसीओ आक्रोशित होते हमें गाली गलौज करते बोले प्रबंधक हो, औकात में रहो और हाथ में लिए हेलमेट से हमें मारने लगे. पैक्स प्रबंधक ने विवाद का कारण बताया कि बीसीओ ने पूर्व में उनसे 70 हजार रूपया कर्ज कह कर लिया था. उनकी नियत में है कि केस मुकदमा कर प्रबंधक पद से हटा देने पर राशि वापस नहीं करना पड़ेगा. जबकि निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि कुछ गलत लोगों के प्रभाव में आकर बीसीओ उन्हें परेशान करने की नियत से हमारे खिलाफ साजिश करते रहते हैं. दोनों पक्षों द्वारा पस्तपार थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर एक दूसरे के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गयी है .इस बाबत थाना अध्यक्ष पस्तपार अरमोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन पर पुलिस द्वारा मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है