12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक दर्जन से अधिक परिवार का घर कटकर नदी में विलीन

एक दर्जन से अधिक परिवार का घर कटकर नदी में विलीन

तटबंध के अंदर रसलपुर में कोसी के कहर से लोग परेशान नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध के अंदर नदियों के जलस्तर बढ़ने घटने के क्रम में रसलपुर महादलित टोले में कटाव काफी तेज हो गया है. एक दर्जन से अधिक परिवारों के घर कोसी नदी में विलीन हो चुके हैं. दर्जनों परिवारों के घर कटाव की जद में आ गया है. नदी के कटाव की भयावह स्थिति देख गांव के लोग सहमे हुए हैं. लोग अपने-अपने आशियाने तोड़ कर सुरक्षित स्थान की तलाश में जुट गये हैं. नदी कटाव से विस्थापित इन बेघर परिवारों की अभी तक ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने सुध ली है और न ही प्रशासनिक स्तर पर राहत व बचाव की दिशा में कोई पहल की गयी है. प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बुची साह व समिति सदस्य दीपक यादव, समाजसेवी पंकज यादव ने नदी कटाव से प्रभावित रसलपुर वार्ड नंबर 11 में राहत व बचाव कार्यक्रम चलाने, नदी कटाव से विस्थापित परिवारों को आपदा अनुदान से लाभान्वित करने तथा नदी कटाव स्थल पर कटाव निरोधक कार्य किये जाने की दिशा में सकारात्मक पहल करने की जिलाधिकारी से मांग की है. प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू ने बताया कि जिलाधिकारी से दूरभाष पर बात हुई है. जिलाधिकारी ने शीघ्र कटाव निरोधात्मक कार्य करने का आश्वासन दिया है. नौला पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी राजकुमार गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, गंगाराम सदा, लालू राम, अरुण राम, बुलेट गुप्ता, संजय गुप्ता, ललित गुप्ता, शंभु गुप्ता, मुकेश गुप्ता, गणेश सदा, संजय राम सहित दर्जनों लोगों का घर कट कर नदी में विलीन हो चुका है. वहीं दर्जनों लोगों का घर कटने की जद में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel