10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोखर में डूबने से बच्ची की मौत, नानी के घर ठाढ़ी बस्ती आयी थी घूमने

पोखर में डूबने से बच्ची की मौत, नानी के घर ठाढ़ी बस्ती आयी थी घूमने

पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाढी बस्ती स्थित वार्ड 5 में गुरुवार की सुबह आठ वर्षीय स्कूली छात्रा राधिका कुमारी की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. मृतक बच्ची की पहचान मधेपुरा जिला अंतर्गत ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसंडी बस्ती निवासी दीपक पासवान की आठ वर्षीय पुत्री राधिका कुमारी के तौर पर की गयी. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि राधिका कुमारी चार-पांच दिन पूर्व अपनी नानी के घर ठाढ़ी बस्ती घूमने आयी हुईं थी. गुरुवार की सुबह राधिका कुमारी नाश्ता करने के बाद आस पड़ोस के अन्य बच्चों के साथ पोखर किनारे सड़क पर खेल रही थी. उसी दौरान छठ घाट की सीढ़ियों से उसका पैर पानी से भरे गहरे पोखर में फिसल गया. जिसके फलस्वरूप राधिका कुमारी गहरे पानी में जा गिरी. घटना को देख साथ में खेल रहें बच्चों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को सूचना दी. लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मासूम राधिका की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव से लिपटकर राधिका कुमारी की मां नीतू देवी, पिता दीपक पासवान, नाना रामकुमार पासवान और नानी रीता देवी सहित सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था. मासूम राधिका एक भाई और एक बहन में सबसे बड़ी थी. भाई कीर्तन कुमार छोटा था. स्थानीय ग्रामीणों ने पोखर पर बने छठ घाट की निर्माण प्रक्रिया और सुरक्षा व्यवस्था पर नाराज़गी जतायी. उनका कहना है कि छठ घाट की अंतिम सीढ़ी से पांच से सात फीट नीचे गहरा गड्ढा है. जिससे यह घाट न केवल आम बच्चों के लिए बल्कि छठ व्रतियों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है. स्थानीय ग्रामीण विशुनदेव पासवान, अजय कुमार पासवान, रीना देवी, शंभु पासवान, रीता देवी, बिंदु देवी, चुनिया देवी, विजय पासवान, संतोष पासवान सहित अन्य ने प्रशासन से मांग की है कि छठ घाट में दो से तीन सीढ़ियां और जोड़ी जाएं तथा उसकी समुचित घेराबंदी की जाये. घटना की जानकारी मिलते ही पस्तपार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए बच्ची के शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel